आगासिर्स माध्यमिक शाला बनी हाईस्कूल, मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर आदेश जारी हुए
सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र की माध्यमिक शाला आगासिर्स को हाईस्कूल बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने आगासिर्स माध्यमिक शाला को हाईस्कूल बनाया है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह के तत्संबंधी प्रस्ताव को समग्र शिक्षा अभियान सेकेंडरी अंतर्गत एक बैठक गत वर्ष 18 अप्रैल 2022 को हुई बैठक में रखा जाकर आगासिर्स माध्यमिक शाला को उन्नयन करने का अनुमोदन किया गया था। इसके परिपालन में 21 मार्च 2023 को स्कूल शिक्षा मंत्रालय ने आयुक्त लोक शिक्षण को आदेश जारी कर डाइस कोड 23110113702 माध्यमिक शाला आगासिर्स को हाईस्कूल बनाए जाने का उन्नयन आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के स्थापना, बजट, विद्या, योजना एवं शिक्षाकर्मी कक्ष विभागों ने उक्त शाला में हाईस्कूल के अनुरूप व्यवस्था निर्मित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।