सागर। मंदिर से लौट रही महिला की बाइक से गिरने से मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जशोदा पति प्रकाश रैकवार उम्र करीब 36 साल निवासी रदौली छतरपुर परिवार के साथ अपनी बड़ी बहन गुलाबरानी पति काशीराम रैकवार निवासी हीरापुर के घर आई थी। नवरात्र पर्व के चलते दोनों बहनें बच्चों के साथ अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर हीरापुर से कुछ दूरी पर स्थित मनुआ बाबा मंदिर दर्शन करने गई थी। मंदिर में दर्शन कर दोनों अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर घर लौट रही थी। तभी रास्ते में खैर माता मंदिर के पास मोड़ पर अचानक बाइक के सामने बंदरों का झुंड़ आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। घटना में बाइक पर सवार जशोदा बाई गंभीर घायल हुई। छोटी बहन की बाइक दुर्घटनाग्रस्त होते देख आगे जा रही बड़ी बहन गुलाबरानी घबरा गई और चलती बाइक से सिर के बल सड़क पर जा गिरी
दुर्घटना में गुलाबरानी को गंभीर चोटें आई। घटना के बाद घायलों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गुलाबरानी की मौत हो गई। वहीं जशोदा बाई का इलाज चल रहा है। सूचना पर हीरापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 08 : अनुपस्थित शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि रोकी गई, एक दिन का वेतन कटौती के निर्देश
- 22 / 08 : कलेक्टर ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को किया कार्य का विभाजन
- 22 / 08 : ऑनर किलिंग मामला: सागर कोर्ट का बड़ा फैसला, ससुर को उम्रकैद, बेटों को कारावास
- 22 / 08 : आरके पैथोलॉजी लैब सील: गलत रिपोर्ट की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- 21 / 08 : मनरेगा अभियंता संघ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
बंदरो का झुंड आया बाइक के सामने पीछे बैठी महिला की मौत हो गयी
KhabarKaAsar.com
Some Other News