विश्विद्यालय के शोधार्थियों को मिली मध्यप्रदेश यंग साइंटिस्ट फ़ेलोशिप
सागर। मध्यप्रदेश कॉउन्सिल ऑफ साइंस & टेक्नोलॉजी एवं सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट विदिशा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 38वीं मध्यप्रदेश यंग साइंटिस्ट कांग्रेस 17 मार्च से 19 मार्च 2023 के बीच विदिशा में आयोजित की गई । इस साइंटिस्ट कांग्रेस में मध्यप्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों, विश्विद्यालयों, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च भोपाल, आई आई टी इंदौर आदि के लगभग 180 से अधिक शोधार्थियों ने भाग लेकर अपने शोध कार्य को प्रस्तुत किया । डॉ हरि सिंह गौर विश्विद्यालय सागर के शोधार्थियों में भौतिक शास्त्र विभाग से सतीश गुप्ता, प्रवीण कुमार लिटौरिया, प्रेरणा गुप्ता, पुष्पांजलि पटेल, सुजाता यादव, अंकिता दुबे, पूजा अहीरवार, सुशील बेहरा को उनके शोध कार्य प्रदर्शन के लिये फेलोशिप फ़ॉर ट्रेनिंग ऑफ यंग साइंटिस्ट से सम्मानित किया गया ।
शोध छात्र प्रवीण कुमार लिटौरिया वर्तमान में डीन एस एम पी एस प्रो. आशीष वर्मा के निर्देशन में मैटेरियल साइंस लैबोरेटरी में कार्य कर रहे हैं । सतीश गुप्ता, अंकिता दुबे एवं पूजा अहीरवार भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. रणवीर कुमार के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं ।
प्रेरणा गुप्ता, पुष्पांजलि पटेल एवं सुजाता यादव भौतिक शास्त्र विभाग में डॉ रेखा गर्ग सोलंकी के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं ।
सुशील बेहरा भौतिक शास्त्र विभाग में डॉ महेशवर पंडा के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं ।
प्रो. आशीष वर्मा ने बताया कि सभी द्वारा यंग साइंटिस्ट को 6 महीने की ट्रेनिंग एवं 20 हजार रुपए मासिक फ़ेलोशिप मध्यप्रदेश कॉउन्सिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से प्रदान की जाएगी ।
शोधार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पे डीन एस. एम. पी. एस. प्रो. आशीष वर्मा , विभागाध्यक्ष प्रो. रणवीर कुमार, डॉ. रेखा गर्ग सोलंकी, जॉइंट डायेक्टर मध्यप्रदेश कॉउन्सिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी डॉ मनोज कुमार राठौर , विश्विद्यालय के विभन्न शिक्षकों एवं उनके साथी शोधार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी । जिसमे मुख्य रूप से राजेन्द्र दीक्षित ,अरुण कुमार सिंह, स्वाति कुर्मी, शैरी नासिर, सादाब, अंजलि मेहतो, मोनिका, ऋतू आर्या आदि शामिल रहे ।