मानसिक विक्षिप्त को सोमवार को किया जाएगा कोर्ट में पेश, होगा पागलखाने रवाना
सागर। कोतवाली रोड और कटरा बाजार के लोगों की नाक में दम करने वाले मानसिक विक्षिप्त मनोज मट्ठ को कोतवाली पुलिस आगरा या ग्वालियर के मानसिक रोग चिकित्सालय भेजन की तैयारी करते हुए उसका मेडिकल परीक्षण कराया है, कोतवाली पुलिस ने जैसे तैसे उसको काबू किया और जिला अस्पताल ले गए जहाँ बताया गया कि यहां कोई इस तरह का पैनल उपलब्ध नही है फिर पुलिस मनोज को बीएमसी ले गयी जहा उसका सामान्य तौर पर परीक्षण किया गया और पत्र दिया गया
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि मनोज के परिजनों से उसके उपचार संबंधी दस्तावेज ले लिए और उसका मानसिक परीक्षण कराया गया हैं फिलहाल उसको दवाई खिलाकर घर में सुला दिया है सोमवार को माननीय न्यायालय में मनोज को पेश कर मानसिक अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा।
बता दें कटरा और आस पास के रहवासी मनोज की हरकतों से लंबे समय से पीड़ित हैं और शिकायत भी करते रहे हैं।