पटवारी के साथ मारपीट, पुलिस ने 3 लोगो पर मुकदमा ठोका
सागर । पटवारी से मारपीट गोपालगंज थाने में मामला दर्ज, शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी राशिद खान उम्र 46 साल निवासी बंगला स्कूल के पास शनीचरी ने शिकायत में बताया कि मैं ग्राम बेरखेरी सुवंश का हल्का पटवारी हूं। वर्ष 2017 से ग्राम बेरखेरी सुवंश में पदस्थ हूं। 10 मार्च को मैं राजस्व के काम से तहसील कार्यालय सागर में था। तभी तहसीलदार सोनम पांडेय ने मुझे अपने कार्यालय में बुलाया और बताया कि आयुक्त महोदय सागर संभाग के कार्यालय से प्रकरण क्रमांक 454/अपील / 22/23 दिनांक 21.12.2022 की सत्यापित काफी निकलवाना है जो उच्च न्यायालय जबलपुर में भेजना है। मैं नकल लेने गया। इसी दौरान ब्रजेश श्रीवास्तव मिला जिनकी पूर्व में जमीन संबंधी जांच हुई थी। वह मुझसे बोला कि तुम इस प्रकरण की नकल लेने क्यों आए हो। तुम्हें किसने बोला। मैंने उसे बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है। इस पर उसने कहा कि मेरे काम के बीच में मत आओ। मैं तुम्हारी नौकरी खा जाउंगा। किसी भी झूठे मामले में फंसा दूंगा। इसी दौरान मुझे 3 थप्पड़ मारे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और वहां से जाने लगा तो कमिश्नर कार्यालय के जीना के पास ब्रजेश श्रीवास्तव, एक अन्य व्यक्ति और रामेन्द उर्फ सरमन अहिरवार ने मुझे रोक लिया। इसके बाद कार्यालय के बाहर गेट के पास स्थित चाय की दुकान के सामने मुझे रामेंद्र की पत्नी रामवती मिली। मामले में पटवारी राशिद खान ने गोपालगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने ब्रजेश श्रीवास्तव, रामेंद्र उर्फ सरमन अहिरवार, रामवती समेत एक अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।