दमोह। ग्राम रक्षा समिति सदस्य की बहन की थाना परिसर से कराई गयी शादी, लड़की की मां न होने पर और गरीबी परिस्थिति को देखते हुए भव्यता से कराई गयी शादी
दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र में ग्राम रक्षा समिति सदस्य की बहन की शादी में पुलिस ने गरीबी स्थिति को देखते हुए ग्राम रक्षा समिति सदस्य की बहन की मां भी ना होने पर मगरोन थाना प्रभारी से लेकर पुलिस स्टाफ ने आर्थिक सहयोग कर शादी मगरोन थाना परिसर में रचाई गयी, जिसमें दमोह पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह, एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर हटा, थाना प्रभारी मगरोन शिवनारायण यादव, थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, चौकी प्रभारी फतेहपुर नागेंद्र सिंह परिहार से लेकर और भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी गणों ने फूलसिंह अठया की बहन की शादी कराने में सहयोग प्रदान किया।