चुनाव के बाद मप्र की राजनीति में गर्माहट बनी हैं सरकार बदलने के बाद लगातर नोकरशाहों के तबादलें चर्चाओं का विषय और अब कांग्रेस द्वारा विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्तियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहें हैं जिसके चलते BJP के नेताप्रतिपक्ष और विधायक मंडल ने दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा
आज मप्र के नेता प्रतिपक्ष पं गोपाल भार्गव की अगुआई में BJP विधायकों ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन पहुँचकर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने माँग की है, कि मध्यप्रदेश में नव निर्वाचित कांग्रेस सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से सदन में विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया
जिसमें सत्ताधारी पार्टी के विधायकों में से ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाया गया, इस पूरी प्रक्रिया में संविधान की धज्जियां उड़ाई गयी, प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राष्ट्रपति से माँग कि है कि चयन प्रक्रिया के पूरे दस्तावेज व उस दौरान की सदन की कार्यवाही के वीडियो फुटेज बुलवाकर जाँच कर उचित कार्यवाही की माँग की है। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष पं गोपाल भार्गव विधायक नरोत्तम मिश्रा, गौरीशंकर बिसेन, विजय शाह, राजेन्द्र शुक्ल, रामपाल सिंह, विश्वास सारंग, जय सिंह मरावी मौजूद थे।
गजेंद्र सिंह
09302303212