होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

एक परिचय||अब सागर पुलिस कप्तान होंगे SP अमित सांघी

सागर SP होंगे अब आईपीएस अमित सांघी 2009 बेच के आईपीएस SP अमित सांघी एक बेहतरीन मिजाज के आईपीएस अफसर हैं पर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Updated on:

| खबर का असर

सागर SP होंगे अब आईपीएस अमित सांघी

2009 बेच के आईपीएस SP अमित सांघी एक बेहतरीन मिजाज के आईपीएस अफसर हैं पर नियमों की बात करें तो सख़्त माने जाते हैं कानून व्यवस्था पर मजबूत पडक रहती हैं श्री सांघी की तो वही विभाग में एक टीम वर्क के तहत कार्य करने में यक़ी रखते हैं आप

RNVLive

अपनी 21 साल की सर्विस में 19 वर्ष का लंबा समय आपने फील्ड में ही बिताया, मैदानी पोस्टिंग से अनुभव विविधता भरे रहे हैं मसलन  दस्युग्रस्त भिंड में रहे तो मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई कहलाने वाले इंदौर में भी काम करने का दीर्घ अरसा गुजारा वही संस्कारधानी जबलपुर /बालाघाट सहित कई जिलों में आपने बेहतर कार्य किये

SP श्री सांघी जर्नलिज्म की डिग्री प्राप्त किये हुयें हैं और सायद आप पुलिस अफसर नहीं होते तो पत्रकार ही होते, मूलत: जबलपुर के हैं SP अमित सांघी और यहां दो साल तक बतौर प्रोफेसर पढ़ाया भी है। आपके परिवार में ताऊजी रोशनलाल सांघी आईपीएस अफसर थे जो जाने-माने व्यक्ति थे।

गजेंद्र ठाकुर ✍️

9302303212