मप्र की बहुप्रतीक्षित आईपीएस लिस्ट हुई आज जारी लगभग ढेड़ वर्ष के शानदार कार्यकाल के बाद सागर SP सतेन्द्र कुमार शुक्ल का हुआ तबादला, रीवा जिले में पदस्थ होंगे अब श्री शुक्ल
वहीं 2009 बेच के आईपीएस SP अमित सांघी अब सम्हालेंगे सागर जिले की कमान
श्री सांघी विभिन्न जिलों में बतौर SP और पूर्व में एडिश्नल SP रहते हुए बेहतर कार्य कर चुके हैं SP अमित सांघी नक्सलाइड क्षेत्र बालाघाट में भी बतौर कप्तान पदस्थ रह चुके हैं अब मुरैना से सागर तबदलें पर आ रहें हैं श्री सांघी
गजेंद्र ठाकुर✍️
9302303212