होली की खुशियां मातम में बदली,फाग टोली पर गाड़ी चढ़ी, 2 की मौत 8 घायल
सागर। बण्डा के सौरई के पास दुखद घटनाक्रम सामने आया है होली के पावन पर्व पर सडक किनारे फाग गाते हुए लोग जा रहे थे तभी ग्राम सौरई के पास तेज रप्तार आ रही एक कार ने फाग गा रहे लोगों को बुरी तरह कुचल दिया । घटना में 2 लोगो की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को बण्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया था, घटना की खबर सुनते ही बण्डा विधायक तरवरसिंह लोधी जनपद पंचायत अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाना और घायलों को सागर रिफर करवाया।

