पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्यवाई की, रंगे हाथों आरोपियों को पकड़ा गया

छतरपुर:  सिविल लाइन थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा गिरोह पर बड़ी कार्यवाई की हैं आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है।

मामला छतरपुर शहर सिविल लाइन थानां पुलिस की कार्यवाही है। जिसमें आरोपी KYC डॉक्यूमेंट्स का उपयोग करके खाता खुलवाते थे फिर ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा लगाते थे। बता दें कि सिविल लाइन था प्रभारी कमलेश साहू को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी सेफरॉन लॉन मैरिज हॉल की पीछे की गली में कुछ लड़के किराए से रहते हैं और ऑनलाइन सट्टेबाजी का काम करते हैं उनके पास कई सारे मोबाइल फोन और सिम कार्ड है।

सिविल लाइन टीवी कमलेश साहू ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया व निर्देश मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से 2 लड़कों को गिरफ्तार किया वहीं के कमरे से दर्जनों मोबाइल फोन सिम कार्ड एटीएम कार्ड पासबुक और चेक बुक बरामद की है। मौके पर मिले 2 आरोपियों को जब पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाने लाया गया तो आरोपियों ने बताया कि वह किस प्रकार दो ऑनलाइन गेमिंग मोबाइल ऐप जो सट्टा खिलाती है उन पर पैसा लगाते थे जिसके लिए विभिन्न खाताधारकों के अकाउंट और फर्जी सिम कार्ड्स का प्रयोग करते थे।

इस मामले में लाखों के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और लंबे सट्टेबाजी के सुबूत मिले हैं जिसकी विवेचना अभी चल रही है। सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार यह युवक लोगों के डॉक्यूमेंट लेकर फर्जी अकाउंट खुल जाते थे जिससे यह जमीन वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करके सट्टा खेलते थे। पुलिस द्वारा आरोपियों के नाम कृष्ण कांत गुप्ता उम्र 22 साल और मोहम्मद मस्जिद उम्र 24 साल बताई गई है जो दोनों लड़के लवकुशनगर के रहने वाले हैं लेकिन पिछले कुछ समय से छतरपुर निवासरत है। इस मामले में कड़ी तफ्तीश और विवेचना चल रही है और कई लोगों के नामों के खुलासे होना शेष लग रहे हैं। लोकेंद्र सिंह, CSP छतरपुर

कार्यवाही टीम

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के आदेश पर एएसपी विक्रम सिंह परिहार के निर्देशन में सीएसपी लोकेंद्र सिंह के साथ टीआई कमलेश साहू, एसआई वीरेंद्र कुमार, एसआई राजकुमार तिवारी, एएसआइ उमाशंकर त्रिपाठी, मुंसी हरचरण राजपूत, साइबर सेल से संदीप तोमर, राजकिशोर साहू, और नित्यप्रकाश ने अंजाम तक पहुंचाई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top