तेज हवाओं और बारिश से पेड़ धराशायी हुआ, बत्ती गुल हुई

तेज हवाओं और बारिश से पेड़ धराशायी हुआ बत्ती गुल हुई

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कुल्हाड़ी से काटा पेड़

सागर। सोमवार की देर शाम से ही लाइट ने आंखमिचौली खेलना शुरू कर दिया था, हल्की बारिश और हवाएं चल रही थी फिर अचानक बारिश तेज होने लगी और जिला पंचायत से कचहरी रोड पर एक दरख़्त धराशायी हो गया सूचना लगते ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कुल्हाड़ी से पेड़ को काटा और सड़क से हटाया, इसी बीच विधुत तार भी टूट चुके थे जिसको जोड़ा गया और लाइट चालू हुई।

Scroll to Top