सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के वीडियो पर अश्लील कमिंट पर मामला आईटी एक्ट में दर्ज
सागर। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वीडियो पर अश्लील कमेंट करने का मामला सामने आया है। मामले में फरियादी ने राहतगढ़ थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी वीरसिंह प्रजापति निवासी राहतगढ़ ने थाने आकर शिकायती आवेदन दिया। शिकायत में बताया कि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नीरज शर्मा के भाजपा पार्टी के आफिस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठे थे। जहां नीरज शर्मा मोबाइल पर मुख्यमंत्री मप्र शासन की इंस्टाग्राम आईडी देख रहे थे। तभी देखा कि इंस्टाग्राम आईडी पर भूपेंद्र यादव की इंस्टाग्राम आईडी से मुख्यमंत्री मप्र शासन द्वारा शराब नीति में बदलाव संबंधी पोस्ट किए वीडियो पर अश्लील गालियां लिखते हुए कमेंट किया गया है। संबंधित ने मुख्यमंत्री और पार्टी की छवि को धूमिल किया है। जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओ में आक्रोश है। मामले में कार्यकर्ताओं ने उक्त आईडी की जानकारी निकाली तो वह भूपेंद्र अहिरवार निवासी परासरी खुर्द की होना पाई गई। मामले में राहतगढ़ थाना पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच करते हुए इंस्टाग्राम आईडी उपयोगकर्ता भूपेंद्र के खिलाफ धारा 294, 499, 500 और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।