बसों के सीक्रेट लॉकर से आता हैं नकली मावा,पनीर,लंबे समय से चल रही है नकली मिठाई मावे की बसों से तस्करी की खबरे, खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा
सागर। शहर में बाहर से बेधड़क मिलावटी मावा, मिल्क केक आ रहा है और सूत्र बताते हैं कि यह बसों के अंदरूनी लॉकर में रख कर भी आता हैं आमतौर पर यह बेनामी होता है जैसे लोड करा कर मिलावट के माफिया बस में सवार नही होते और सीधे गन्तव्य तक मिलावट वाला माल पहुँच जाए सही सलामत तो उतरवा लेते हैं माल, यह क्रम सालो से बदस्तूर जारी हैं।
कलेक्टर दीपक आर्य एवं डेजिग्नेटिड ऑफिसर डॉ. ममता तिमोरे के निर्देशन में खाद्य विभाग ने अपनी टीम के साथ मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड पर संदिग्ध पनीर जप्त किया
पूछताछ करने पर पनीर हरीश ट्रेडर्स का होना पाया गया। मोबाइल लैब से प्राथमिक परीक्षण करने पर अमानक पाया गया। पनीर का नमूना लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। पूछताछ के दौरान संचालक हरीश कुमार द्वारा बताया गया की पनीर देवास की कान्हा डेरी से बस द्वारा बुलाकर सप्लाई का काम किया जाता है।