सागर। यूपीएससी, एमपीपीएससी ,एसएससी, बैंक,रेलवे एवं मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए एकनाथ स्मृति सेवा न्यास द्वारा बंदना भवन, गऊघाट परकोटा जिला सागर में संचालित एकनाथ अनु शिक्षण संस्थान के समस्त विद्यार्थियों को ऐतिहासिक महत्व के स्थल एरण का भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों को इस भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं में एरण से संबंधित पूछे जाने वाले वैकल्पिक एवं अवधारणात्मक प्रश्नो का वास्तविक विश्लेषण करना सिखाया , एकनाथ अनु शिक्षण संस्थान के उपस्थित मार्गदर्शकमङल के सभी सदस्यो एवं अमरकंटक विश्वविद्यालय के डॉ मोहन लाल चढ़ार जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से सभी विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। विद्यार्थियों ने स्थल पर गीत एवं व्याख्यान के माध्यम से हमारे ऐतिहासिक धरोहर एरण को विश्व विरासत सूची में सम्मिलित करने एवं पर्यटन के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया। खेल आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद ग्रामीण जनों के साथ भोजन पाश्चात्य सभी विद्यार्थियों ने एकनाथ अनु शिक्षा संस्थान द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इतना तनु शिक्षण संस्थान में सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है ताकि सागर एवं उसके आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थी प्रतिभावान होते हुए भी संसाधनों की कमी एवं निर्धनता की वजह से वह पीछे ना रह सके इसलिए युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने उन्हें रोजगार उन्मुख की शिक्षा प्रदान करने के लिए इस संस्थान ने विभिन्न शब्दों के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए हैं।
जिसमें नव चयनित एवं शासकीय सेवा के विभिन्न अधिकारियों द्वारा नियमित मार्गदर्शन प्रदान कराए जा रहा है ताकि आने वाला युवा वर्ग समाज एवं देश को सकारात्मक रूप से एक नया संबल प्रदान कर सकें बाजारवाद की दुनिया में युवा भ्रमित ना हो इस उद्देश्य से निशुल्क लाइब्रेरी एवं पाठ्य सामग्री की व्यवस्था भी संस्थान द्वारा की गई है इसके अलावा देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से लाइव वर्चुअल माध्यम से व्याख्यान आयोजित करा कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। संस्थान का संचालन एक मार्गदर्शक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं प्रशासनिक विद्वान के द्वारा कार्य योजना तैयार की जाती है ताकि युवाओं के सुनहरे भविष्य को सजाया जा सके ।