फ़ोटो प्रतीकात्मक
सागर (बीना)। आगासौद थानांतर्गत के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को उसकी बड़ी बहन का मंगेतर बहला फुसलाकर भगा ले गया। 2 महीने बाद नाबालिग की बड़ी बहन के साथ आरोपी की शादी होने वाली थी। 27 फरवरी को परिवार ने लापता होने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी रितिक उर्फ मोहित पिता रवि चक्रवर्ती (27) निवासी गैरतगंज जिला रायसेन की सगाई नाबालिग की बड़ी बहन से हो गई थी। दो महीने बाद उसकी शादी भी होने वाली थी सगाई के बाद वह अपनी मंगेतर की छोटी बहन से लगातार मोबाइल पर चैटिंग करता था। आरोपी ने मोबाइल पर बात करते-करते नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा लिया। रितिक आगासौद थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी ससुराल 27 फरवरी को आया था। वह यहां मोबाइल का चार्जर लेने के बहाने आया था। इस दौरान उसने नाबालिग से बात की और उसे बहला फुसलाकर मीका पाकर भगा ले गया।
आगासौद थाना प्रभारी अनूप ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी। अपहर्त नाबालिग की तलाश के लिए टीम का गठन किया। नाबालिग विदिशा जिले के गंजबासोदा से मिली। उसने पूछताछ में बताया कि रितिक ने उसके साथ यहां छेड़छाड़ की और धमकी दी। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आगासीद थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी रितिक उर्फ मोहित पिता रवि चक्रवर्ती निवासी गैरतगंज के खिलाफ धारा 354, 354 (क), 342, 506 ताहि 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
नाबालिग लड़की को तत्काल आरोपी के चंगुल से छुड़ाने में प्रमुख रूप से आगासौद थाना प्रभारी अनूप सिह, रामअवतार धाकड चौकी मंडीबामोरा, जितेन्द्र गुर्जर, धीरेन्द्र सिह राजावत, योगेश शर्मा सहित अन्य पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।