राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान डॉ रजनीश जैन को मिलेगा

राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान रजनीश जैन को

सागर। इस वर्ष का राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान सागर के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश जैन को प्रदान किया जाएगा। अलंकरण समारोह एवं भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान का आयोजन रविवार, 5 मार्च को माधवराव सप्रे समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में होगा। सुबह 11 बजे से आयोजित व्याख्यान का विषय है एक देश एक चुनाव। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे भारत के पूर्व मुख्य चुनाव ओ.पी. रावत। कार्यक्रमके मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सामयिक अध्यक्षएवं हुजूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा रहेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर करेंगे।

इस अवसर पर समसामयिक मुद्दों पर केंद्रित पुस्तक पत्रकारिता का धर्म का विमोचन भी होगा। प्रदेश के जाने माने पत्रकार भुवन भूषण देवलिया की स्मृति में व्याख्यान का ग्यारहवा वर्ष है। भुवन भूषण देवलिया स्मृति व्याख्यानमाला समिति के सदस्य अशोक मनवानी ने बताया कि यह आयोजन पहले शनिवार 4 मार्च को होना था, अपरिहार्य कारणों से तिथि में परिवर्तन किया गया है। आयोजन के आरंभ में मुस्कान म्यूजिकल समूह की सांगितिक प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम संचालन युवा पत्रकार एवं मध्यप्रदेश दूरदर्शन के एंकर आदित्य श्रीवास्तव करेंगे डॉ रजनीश जैन को पत्रकारिता सम्मान मिलने पर पत्रकार गजेंद्र ठाकुर, नीलेश कुमार नरयावली, भूपेंद्र सिंह देवरी संवाददाता, राहतगढ़ कुंदन यादव, गौरझामर राकेश यादव, विकास सेन बरोदिया, आदि पत्रकारों ने बधाई शुभकामनाएं दी हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top