स्वास्थ्य शिविर के साथ प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ समापन
सागर। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर एवं भारतीय स्त्री शक्ति के संयुक्त तत्वधान में डॉ. प्रतिभा तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय स्त्री शक्ति के निर्देषन में चल रहा सिलाई कढ़ाई निःशुल्क प्रशिक्षण जो विगत 30 जनवरी 2023 से चलाया जा रहा था दिनांक 2 फरवरी 2023 को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ सम्पन्न हुआ। इस स्वास्थ्य परीक्षण में अपना चिकित्सकीय योगदान डॉ. अनुजा श्रीवास्तव के द्वारा प्रातः 11ः00 बजे से सांय 3ः30 तक दिया गया जिसमें ब्लडप्रेशर,शुगर,ब्लडग्रुप,वजन की जाँच के साथ महिला जनित स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई जिसमें कुल 55 महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ मिला, इसमें उनके छात्र-छात्राओं ने भी अपना योगदान दिया समापन सत्र में मुख्य अतिथि की आसंदी पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव जी उपस्थित रही आपने इस निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए कहा यह ही सही महिला सशक्तिकरण है कि महिला स्वावलम्बी बने, विषिष्ट अतिथि स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी जी ने कहा- यह प्रशिक्षण केवल नौकरी करने के लिए ही नही अपितु आप सभी वहिने में स्वशक्ति के स्वरोजगार को जाने इस हेतु भी लगाया जाता है, आपने विश्वविद्यालय से प्रदत्त प्रमाण पत्र रोजगार हेतु कैसे प्राप्त होगा विस्तार से बताया। डॉ. प्रतिभा तिवारी ने कहा कि सर्वप्रथम हम स्त्रियों को स्वयं को स्वस्थ रखना है तभी समाज भी स्वस्थ्य होगा क्योंकि स्त्री घर की नीव है। कार्यक्रम के संयोजक सतत् प्रयासरत एवं विभिन्न समितियों का संचालन करने में सक्षम अनिल सेन द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य, कार्यशैली तथा प्रशिक्षक श्रीमती अनुराधा, श्रीमती सुमन चौरसिया, श्रीमती शैलबाला बैरागी विभागाध्यक्ष, श्रीमती ज्योति गौतम के कार्य का वर्णन किया विशिष्ट अतिथि में जीवेश साहू पूर्व पार्षद पधारे महिलाओं को प्रशिक्षित करने हेतु डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. प्रतिभा तिवारी का धन्यवाद देते हुए भविष्य में पुनः प्रशिक्षण शिविर का आग्रह किया प्रशिक्षार्थी वहिनों की संख्या 110 रही। सौहार्दपूर्ण वातावरण में शिविर सम्पन्न हुआ।