सागर लोकायुक्त की कार्यवाही नाम आवेदक- रामू पिता नन्हे भाई रैकवार ,ग्राम देवलाय तह पथरिया जिला दमोह
आरोपी :- घनश्याम पिता श्री पन्नालाल अहिरवार,अध्यापक(माध्यमिक शाला शिक्षक)
घटनास्थल :- सीता नगर तिराहा नरसिंहगढ़ दमोह ।
रिश्वत राशि :- 5000/- ( पाच हजार) रूपये ।
विवरण :- आवेदक की बेटी को परीक्षा में सहयोग करने,व अच्छे नंबरों से पास करवाने के एवज में 5000/- (पाच हजार) रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को रंगे हाथो पकड़ा गया।
टीम :- उपुअ राजेश खेड़े , उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव,निरीक्षक बी. एम. द्विवेदी एवं प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय, आशुतोष व्यास,सुरेंद्र सिंह, संजीव अग्निहोत्री, संतोष गोस्वामी।