रंग लाई युवा किसान की मेहनत, स्ट्राबेरी के बाद बुंदेलखंड में कश्मीरी सेव की दस्तक
सागर। केसली के प्रगतिशील किसान अनिरुद्ध सिंह ने बुंदेलखंड की धरा पर उगाया कश्मीरी सेव जी हाँ, सही सुन अब कश्मीरी सेव बुंदेलखंड में मध्यप्रदेश सरकार व उद्यानिकी विभाग के सहयोग से स्ट्रोबेरी के बाद ऐपल की फसल सफलता पूर्वक उग रही है। प्रगतिशील किसान अनिरुद्ध ने बताया कि एप्पल की MRMN 99 क़िस्म के 10 पौधे 2 वर्ष पूर्व लगाए थे, जिसमें इस वर्ष फल आने लगे यह क़िस्म 0 से 46 डिग्री तापमान तक सरवॉइब कर सकती है।
लगाने की विधि
मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 तक होना चाहिए। 2 पौधे के बीच की दूरी कम से कम 6 फ़ीट होनी चाहिए।
दिसबंर से जनवरी के मध्य पौधे लगाने चाहिए।