गुरु दीक्षा के साथ हुई महाआरती, देवराहा बाबा मंदिर का हुआ नामकरण, यजमान दुबे परिवार ने आभार माना

गुरु दीक्षा के साथ हुई महाआरती, देवराहा बाबा मंदिर का हुआ नामकरण, यजमान परिवार ने आभार माना
सागर । बमोरी रेंगुवा स्थित पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म हाउस पर आयोजित किए नौ कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ, बुंदेलखंडी पंचांग विमोचन, संत समागम एवं देवदास जी बड़े महाराज के दिव्य सत्संग के समापन उपरांत गुरुवार को भव्य दीक्षा समारोह एवं शाम को देवराहा बाबा की महा आरती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु दीक्षा ली ।इस अवसर पर देवदास जी महाराज ने नवनिर्मित देवराहा बाबा के मंदिर का नामकरण किया। अब यह मन्दिर बम्होरी रेंगुवा सरकार धाम के नाम से जाना जायेगा। समापन अवसर पर आयोजन के यजमान पंडित अजय दुबे एवं उनके परिजनों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

बम्होरी रेंगुवा में दिव्य सत्संग एवं महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति एवं दिव्य सत्संग के समापन उपरांत दूसरे दिन श्री देव दास जी बड़े महाराज के सानिध्य में गुरु दीक्षा का कार्यक्रम गुरुवार को सुबह से आयोजित किया गया।  जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देवदास जी से दीक्षा ली । गुरुजी ने कान में मंत्र फूककर दीक्षा दी एवं दीक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया । इसके उपरांत यज्ञ स्थल पर ही शाम को  देवराहा बाबा की भव्य आरती का आयोजन देवदास महाराज की उपस्थिति में किया गया । महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर अपने को धन्य माना।इस अवसर पर नवनिर्मित देवराहा बाबा मंदिर में श्री देवदास जी बड़े महाराज के सानिध्य में पंडित अजय दुबे एवं उनके परिजनों ने पूजा की तथा बड़े महाराज जी ने मंदिर का नामकरण बम्होरी रेंगुवा सरकार धाम किया। इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु जमकर नाचे और माहौल को भव्य बना दिया।
यजमान परिवार ने आभार माना:-
नौ कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं दिव्य सत्संग के समापन पर यजमान परिवार के सदस्यों ने आयोजन में शामिल हुए सभी संतो, प्रदेश के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों,  अधिकारियों, पंडा,  पुजारियों  तथा सभी प्रकार से यज्ञ, सत्संग में प्रत्यक्ष,  अप्रत्यक्ष सहयोग करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रद्धालु भक्तों, श्रीराम सेवा समिती  का  आभार व्यक्त किया है । आभार मानने वालों में मुख्य यजमान श्रीमती साधना अजय दुबे जिलाध्यक्ष विहिप, पंडित प्रताप नारायण दुबे, अंकित दुबे, प्रतिभा अनिल तिवारी,  शिवानी संजय चौबे,  मनीष सोनी, गोलू अग्रवाल,   डाॅ.रामचंद्र शर्मा,  पप्पू तिवारी, भरत तिवारी,  शिवनारायण पचौरी,  लक्ष्मीनारायण पचौरी,  निर्भय सिंह,  सुशील रामकृष्ण तिवारी, राघवेंद्र नायक, नारायण शास्त्री,  आदि है ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top