विश्वविद्यालय में बनेगा नवीन विज्ञान प्रयोगशाला भवन, कुलपति ने किया भूमि पूजन
अंग्रेजी और फार्मेसी विभाग के भवनों के विस्तार हेतु भी निर्माण कार्य प्रारम्भ
सागर। डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में नवीन विज्ञान प्रयोगशाला भवन की नींव रख दी गई है. साथ ही अंग्रेजी और फार्मेसी विभाग के भवनों के विस्तार हेतु भी निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है. इन सभी भवनों के निर्माण के लिए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने भूमि पूजन किया. कुलपति प्रो, नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में यह पहला एकीकृत लैब होगा जिसमें केमेस्ट्री, जूलॉजी और फिजिक्स तीनों विषयों की प्रयोगशालाएं होंगी. साथ ही इसमें लेक्चर कॉम्लेक्स भी होगा. इस तरह की नई नए संरचना वाले भवन से विद्यार्थियों को अब एक ही परिसर में अलग-अलग विषयों के लिए प्रयोगशालाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इससे विद्यार्थी अपने समय और श्रम का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर पायेंगे. विवि यंत्री राहुल गिरी गोस्वामी ने बताया कि यह भवन यूजी, पीजी एवं शोधार्थियों के लिए होगा. तीन मंजिला इस भवन में लिफ्ट,फायर सेफ्टी सिस्टम,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं अन्य आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. यह सभी निर्माण कार्य आगामी अप्रैल 2024 तक पूर्ण किया जाना है. भूमि पूजन के अवसर पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बी आई गुरु, फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. वंदना सोनी, प्रो. सुबोध जैन, प्रभारी कुलसचिव संतोष सोहगौरा, केमेस्ट्री, जूलोजी, फार्मेसी विभागों के शिक्षक, सीपीडब्ल्यूडी के अभियंता सहित कई कर्मचारी भी उपस्थित रहे।