बटालियन में एसएएफ के जवानों पर मधुमक्खियों का हमला
सागर। मधुमखियों ने बटालियन के जवानों पर धाबा बोल दिया घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है जहाँ 10वीं बटालियन में दो जवान समेत तीन पर मधुमक्यिों के झुंड ने अचानक धाबा बोल दिया। जिसके बाद दोनों जवानों को मकरोनिया के ही राय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इनमें से पीटीएस के हेड कांस्टेबिल आनंद पाल और गजेंद्र सिंह को मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काटा है। उनके पूरे चेहरे व गर्दन पर डंक के निशान हैं। इस घटनाक्रम में बटालियन में रहने वाली एक महिला भी घायल हुई हैं। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बटालियन के एम्बुलेंस ड्राइवर सह- आरक्षक बृज किशोर यादव की सूझ-बूझ पूर्ण निर्णय रहा। जिसने एम्बुलेंस के साइलेंसर से मक्खियों को खदेड़ दिया।