महापौर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में बैठक ली
5 मार्च को महापौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने महिलायें भोपाल जायेंगी
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रदेश में महिलाओं का सम्मान बनाने और उन्हें सशक्त बनाने हेतु 5 मार्च 2023 को जंबूरी मैदान भोपाल से लाडली बहना योजना की शुरुआत की जा रही है जिसमें प्रदेश के साथ-साथ सागर शहर से भी बड़ी संख्या में महिलाएं 5 मार्च को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के नेतृत्व में भोपाल जाएंगी और माननीय मुख्यमंत्री जी को महिलाओं के हित में और उन्हें सशक्त बनाने हेतु शुरू की गई लाडली बहना योजना के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करेंगी।
इस संबंध में बुधवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में निगम सभाकक्ष में महिला पार्षदों एवं महिला जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने संबोधित करते कहा कि म.प्र.की भाजपा सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मान.श्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा महिला शषक्तिकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाते हुये पूरे प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोशण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सृदृढ़ करने हेतु 28 जनवरी 2023 को ‘‘ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ’’ लागू किये जाने की घोशणा की जिसका क्रियान्वयन 5 मार्च से होने जा रहा है इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रूपये दिये जायेंगे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में जिन महिलाओं की उम्र 23 वर्श से 60 वर्श तक है वे षासन के नियमानुसार आवेदन कर सकती है। मैं, इस योजना का सभी पात्र महिलाओं को लाभ दिलाने के लिये प्रयासरत रहूंगी जिसके लिये नगर निगम द्वारा वार्ड स्तर पर 25 मार्च से 30 अप्रैल तक शिविर लगाये जायेंगे।
महापौर ने कहा कि मैं, मान.मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूॅ कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, कल्याणी पेंषन योजना, राश्ट्रीय परिवार सहायता योजना एवं राश्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत् महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के बाद एक कदम और आगे बढ़ाते हुये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है, जिससे पूरे देष में मध्यप्रदेश महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहला राज्य बन गया है।
बैठक में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव ने कहा कि म.प्र.सरकार द्वारा महिलाओं के हितों के लिये सबसे ज्यादा योजनायें प्रारंभ की गई है और अब मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी बहनों के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है इसलिये हम सभी बहनों को मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के लिये महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी के नेतृत्व में अधिक से अधिक संख्या में 5 मार्च को भोपाल पहुॅचा है।
बैठक में सुश्री याकृति जड़िया, श्रीमति वैदेही पुरोहित, श्रीमति आशारानी जैन, सोना कनई पटेल रानी अहिरवार, श्रीमति रूबी पटेल, श्रीमति रोमा हासानी, श्रीमति पूजा सोनी, सुश्री नेहा जैन, अनीता रामू ठेकेदार, श्रीमति रश्मि नरेश धानक, सहित अन्य महिला जनप्रतिनिधि उपस्थिति थी।