क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन हारजीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले सटोरी को क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार 03 लाख में खरीदी आईडी आरोपी के कब्जे से एक फोन, व नगदी 10250/- रुपये किये बरामद ।
आरोपी ऑनलाईन बेवसाइड CLASSICEXCH.99.COM के जरिये क्रिकेट सट्टा पर लगाते था हारजीत का दाव ।
आरोपी अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर अवैध रूप से क्रिकेट सट्टा लगाता था ।
आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, व नगदी 10250/- रुपये किये बरामद ।
आरोपी के क्रिकेट सटोरियों से तार मुम्बई जुड़े होने की जानकारी प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी के मोबाइल से जप्त हुआ लाखो का हिसाब । लेन देन के आधार पर की जा रही है अन्य आरोपीगणो की तलाश ।
भोपाल – पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर ने उपस्थित होकर सूचना दिया कि फ्लेट नं. 205 प्रोफिसर कालोनी थाना श्यामला हिल्स में राकेश सोनी नाम का व्यक्ति मोबाईल पर आन लाईन सट्टा खेल रहा है । प्राप्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर बताये गये स्थान पर पहुचे जहाँ फ्लेट नं. 205 प्रोफिसर कालोनी थाना श्यामला हिल्स में प्रवेश करने से पहले मकान में उपस्थित महिला को अपना परिचय देकर व सर्च वारंट दिखाकर मकान के अंदर प्रवेश किया तो मकान के अंदर सोपे पर बैठा एक व्यक्ति मोबाइल फोन से सट्टा खेल रहा था । जिसको पुलिस स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश सोनी पिता किशन लाल सोनी उम्र 53 साल निवासी फ्लेट नं. 205 प्रोफिसर कालोनी थाना श्यामला हिल्स भोपाल का बताया जिसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास एक वीवो कपंनी का मोबाईल महरूम काले रंग का मिला जिसका जिसको चैक किया तो जिसमे सट्टे की एप्लीकेशन CLASSICEXCH.99.COM नाम से दिखी तथा जिसमे सट्टे के अंक प्रदर्शित हो रहे थे जिसके बारे मे पूछताछ किया तो उसने बताया कि मैं उक्त साईड पर आन लाईन सट्टा खेलता हूं जिससे आन लाईन सट्टा खेलने के संबध मे लायसेंस वैध कागजात मांगे तो पेश नही कर सका जिसकी जामा तलाशी मे 10250 रूपये नगद मिले आरोपी द्वारा बताया कि उक्त पैसे मेने सट्टे खेलने से प्राप्त किये है आरोपीके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी
क्र, नाम पता आरोपी , शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय।
1-राकेश सोनी पिता किशन लाल सोनी उम्र 53 साल निवासी फ्लेट नं. 205 प्रोफिसर कालोनी थाना श्यामला हिल्स भोपाल, 12 बी , सोने चाँदी की दुकान है।
मुख्य भूमिका– सहायक पुलिस आयुक्त बिट्टू शर्मा, थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके, निरीक्षक. रितेश शर्मा , उनि मितेश मुजाल्दे ,सउनि अविनाश दुबे, सउनि जुबेर अहमद, प्र.आऱ.योगेन्द्र पंथी, प्र.आऱ.संतोष परिहार, प्र.आऱ.सुमित शाह, प्र.आऱ. दिलीप बॉक्सर, आऱ.शिवप्रताप सिंह, आर जितेन्द्र चंदेल, आर. निलेश वर्मा ,मआर. संध्या शर्मा ।