कक्षा 10वी-12वी की परीक्षाएं आज से, सागर में 139 परीक्षा केंद्र बने संवेदनशील केंद्रों पर सख्ती

0
2

सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिसमें सागर जिले के 65 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं को लेकर जिले में 139 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिला व विकासखंड स्तर पर उड़न दस्ता तैयार किए गए। उड़नदस्ता लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर निरीक्षण करेंगे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की वीडियो कैमरा के माध्यम से रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। इन केंद्रों पर संवेदनशील घोषित किया

जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि 1 मार्च से शुरू होने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा में 34 हजार 770 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं 2 मार्च से शुरू होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षा में 31 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। 139 परीक्षा केंद्रों पर 8 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील व तीन परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील बनाया गया है। जहां सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस तैनात किया गया है। उत्कृष्ट विद्यालय में जमा होगी गोपनीय सामग्री परीक्षाओं को लेकर सागर के उत्कृष्ट विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां गोपनीय सामग्री रखने के लिए सशस्त्र पुलिस की चौकसी में स्ट्रांग रूम में सामग्री जमा की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी पाठक ने बताया कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसोरिया, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलपतपुर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ पुराना भवन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरायठा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांदरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरधा शामिल हैं। वहीं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र शासकीय पंडित रविशंकर शुक्ला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर, एमएलबी कन्या विद्यालय क्रमांक 1 स्वाध्याय परीक्षार्थियों के लिए और शासकीय हाई स्कूल गोपालगंज सागर को बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here