निगमायुक्त ने ली बैठक, बकयाकर बसूली और कुर्की की कार्यवाई करने दिए निर्देश, सूची जारी

निगमायुक्त ने ली बैठक, बकयाकर बसूली और कुर्की की कार्यवाई करने दिए निर्देश

बकाया दुकानों को कब्जे में लेने की चेतावनी नगर निगम के स्वामित्व वाली 166 दुकानों के दुकानदारों से बकाया किराया व प्रीमियम’ राशि वसूला जाना है। नगर निगम ने इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर यह राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं।

इसके पश्चात दुकानों को कब्जे में लेने की चेतावनी दी गई हैं निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने इस कार्य के लिए सहायक आयुक्त एवं बाजार प्रभारी आनंद मंगल गुरु को नियुक्त किया है। श्री बताया कि बकायादारों बार-बार सूचना दी गई। इसके बाद भी जब बकाया जमा नहीं किया तो नोटिस दिए हैं। उन्होने बताया कि मकरोनिया स्थित अवंतीबाई कांप्लेक्स के जंयत बिलानी से 4 लाख 31 हजार 716 रुपये, मुकेश जैन से 4 लाख 6 हजार 937 रुपये, अमित सोनी 3 लाख 45 हजार 349 रुपये, पार्वती सोनी 3 लाख 18 हजार 256 रुपये, अरविंद चौबे 2 लाख 43 हजार 768 रुपये, राजेन्द्र नायक 2 लाख 27 हजार 341 रुपये, नरेन्द्र तिवारी 2 लाख 20 हजार 872 रुपये, स्मिता जैन 2 लाख 9 हजार 712 रुपये, श्रीराम यादव 2 लाख 4 हजार 898 रुपये, गायत्री बड़ोन्या 1 लाख 98 हजार 828 रुपये, राजेश चिंतामन 1 लाख 43 हजार 369 रुपये, हरिचरण चौरसिया प्राइवेट बसस्टेंड 3 लाख 44 हजार 201 रुपये, शंकरलाल माते शहीद साबूलाल मार्केट 2 लाख 60 हजार 967 रुपये, राजेन्द्र कुमार कन्हैयालाल सेन 1 लाख 58 हजार 874 रुपये, छोटेलाल साहू प्राइवेट बस स्टैंड 1 लाख 54 हजार 175 रुपये, संतोष कुमार बाबूलाल जैन 1 लाख 54 हजार 26 रुपये, मोहम्मद हुसैन पिता स्व. अब्दुल गफूर सुभाष बाजार टपरा 1 लाख 52 हजार 631 रुपये, फारुख खान 1 लाख 40 हजार 626 रुपये, संजय मिश्रा गुमठी बाजार 1 लाख 36 हजार 856 रुपये, मनोहरलाल तिवारी गुमठी बाजार 1 लाख 31 हजार 734 रुपये, राजेन्द्र सेन प्राइवेट बस स्टैंड 1 लाख 31 हजार 118 रुपये, रमेष रावत गुमठी बाजार 1 लाख 22 हजार 409 रुपये, समीर प्राइवेट बसस्टेंड 1 लाख 20 हजार 844 रुपये, प्रेमलता रिछारिया प्राइवेट बसस्टेंड 1 लाख 18 हजार 794 रुपये, नरेन्द्र कुमार सक्सेना प्राइवेट बसस्टेंड 1 लाख 15 हजार 225 रुपये सहित अन्य दुकानदार शामिल हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top