वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
सागर। वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के विस्तार सेवायें संचालक डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक केवीके सागर 1 तथा बिजौरा सागर 2 की संयुक्त बैठक एक साथ संपन्न हुई।
बैठक में 2022-23 की खरीफ माह की ओएफटी, एफएलडी एवं रबी माह की कार्य योजना, प्रगति प्रतिवेदन का प्रस्तुतिकरण डॉ. के.एस.यादव एवं डॉ. ए.के.त्रिपाठी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर लाइन विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। कृषि विभाग से श्री जितेन्द्र राजपूत, अंकित रावत एवं श्री संजय पाठक उपस्थित थे। पशुपालन विभाग के उपसंचालक श्री चड्ढार, एन.एफ.एल से मुकेश कुशवाहा, इफको से श्री दीपक पाल, एस.आर.एल.एम से श्री अनूप तिवारी, उद्यानिकी से श्री के.एल.ब्रह्मभट्ट आदि उपस्थित थे। दलहन प्रदर्शन अंतर्गत किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की नई किस्म एम. एच .421 का बीज एवं अन्य आदान सामग्री का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एम.पी.दुबे अधिष्ठाता एवं उपसंचालक, अलसी परियोजना डी.के.प्यासी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिकों डॉ. ममता सिंह एवं डॉ. वैशाली शर्मा ने विभिन्न प्रकार की प्रदर्शन इकाईयों जैसे क्रॉप कैफेटेरिया, नर्सरी, केंचुआ खाद, मुर्गीपालन, एजोला, नेपियर घास इकाईयों एवं टमाटर का प्राकृतिक उत्पादन आदि का भ्रमण कराया। अपने उद्बोधन में संचालक विस्तार सेवायें ने विशेष रूप से प्रत्येक ओ.एफ.टी एवं एफ.एल.डी. पूर्व मृदा जांच के साथ ही प्राकृतिक खेती, जीवामृत, घनामृत एवं खेत में जैविक कार्बन, सूक्ष्म जीवाणुओं के परीक्षण अनिवार्य रूप से उर्वरकों का प्रयोग करने की भी सलाह दी। कार्यकम का आभार प्रदर्शन डॉ. के.एस.यादव एवं संचालन डॉ. ए.के.त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कु. निकिता राजपूत एवं श्री मारूफ अहमद का विषेष योगदान रहा।
ख़ास ख़बरें
- 14 / 03 : सीएम मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं संग मनाई रंगों की होली, गाने गाए और जमकर किया डांस
- 14 / 03 : निगमायुक्त ने नागरिकों की सुविधा हेतु राजस्व अधिकारी को अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खोलने के दिए निर्देश
- 14 / 03 : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया, हेलमेट होने पर हेलमेट का ही कटा चालान
- 14 / 03 : सागर में बेकरी की जांच, ढेरो अनियमितताएं मिली, सैम्पल भरे गए
- 13 / 03 : प्लाट की रजिस्ट्री कर धोखाधडी करने वाले मामले में फरार चल रहे 02आरोपी गण गिरफ्तार
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

KhabarKaAsar.com
Some Other News