सभी कर्मचारियों का वेतन 5 तारीख तक मिलना, किया जाए सुनिश्चित- कलेक्टर श्री आर्य
सागर। सभी शासकीय, अशासकीय एवं वेतन भोगी कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन मिलना सुनिश्चित किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग का वेतन 5 तारीख के पश्चात लंबित नहीं होना चाहिए इसके लिए सभी विभाग, सभी कर्मचारियों-अधिकारियों की उपस्थिति 20 तारीख तक लेना सुनिश्चित करें और कोषालय में बिल 25 तारीख तक लगाएं जिससे समस्त कर्मचारियों को 5 तारीख के पूर्व ही वेतन मिलना सुनिश्चित किया जा सके।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभाग प्रमुखता से अपने-अपने अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन 5 तारीख के पूर्व देना सुनिश्चित करें। उन्होंने वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी को भी निर्देश दिए कि हर हाल में 30 तारीख तक बिल प्राप्त करें एवं 1 तारीख से लेकर 5 तारीख तक परीक्षण के उपरांत वेतन आहरित करें।