पत्रकार कल्याण परिषद बीना इकाई ने सोपा ज्ञापन
सागर। पत्रकार कल्याण परिषद के पत्रकारों ने अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बीना को सौंपा ज्ञापन।
दरअसल बहरोल निवासी पत्रकार देवेंद्र सिंह लोधी के साथ बिरौल थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक भरत सिंह क्रमांक 929 द्वारा 24 जनवरी 2023 को शाम को 7:00 बजे नशे में होकर गाली गलौज करते हुए सार्वजनिक रूप से अपमानित किया तथा देख लेने की धमकी भी दीथी समाचार प्रकाशन को लेकर प्रधान आरक्षक की पत्रकार देवेंद्र सिंह लोधी से नाराजगी है इस घटना के बाद भी वह अक्सर पत्रकार देवेंद्र सिंह लोधी को धमकाते रहता हैं आगे किसी झूठे मुकदमे में संयंत्र पूर्वक फंसा कर पत्रकार को परेशान करने का डर बना हुआ है पत्रकारों ने एसडीएम से आग्रह किया कि इस मामले में उचित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधान आरक्षक भरत सिंह को बिरौल थाना से हटाने की तथा पत्रकार को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार भी लगाई गई है।
इस समद मे आज प्रधान आरक्षक भरत सिंह के खिलाफ उचित कार्यवाही पत्रकार कल्याण बीना इकाई एसडीओपी प्रशांत सुमन ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन देने वालो मे पत्रकार कल्याण परिषद प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलाकर विश्वकर्मा संभागीय अध्यक्ष संतोष झा .बीना इकाई के अध्यक्ष राकेश सेन. असलम बैग . राजकुमार अहिरवार. नारायण चौधरी .अतुल गुप्ता. हेमंत गोलंदाज. लक्ष्मण सिंह राजपूत. जुझार सिंह राजपूत. वीरेंद्र राजोरिया .राजेंद्र गौतम. पप्पू यादव .आदि पत्रकार उपस्थित रहे।