रहली क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव- कमलेश साहू
सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान एवं रहली विधानसभा में प्रत्येक पोलिंग बूथ पर निकाली जा रही परिवर्तन पद यात्रा ग्राम रामपुर पहुंची जहां सभा को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी कमलेश साहू ने कहा कि गांव में एक माह से बिजली नहीं हैं।
ट्रांसफार्मर नहीं,स्कूलों में शिक्षक नहीं।यात्रा के सह-प्रभारी बीडी पटेल ने कहा कि महिलाएं पानी के लिए 2-2 किमी पैदल चलकर लाने को मजबूर हैं। साथ ही कमलनाथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान रविंद्र लोधी,दयाली कुशवाहा,हरिदयाल पटेल,योगेश पटेल,शरीफ खान,रामबाबू कुर्मी,दशरथ अहिरवार, राजकुमार कोरी,गोलू लंबरदार गंगापुर,,मुबारिक खान,दिनेश पटेल,विक्रम यादव,नितिन साहू,राजा करोसिया,सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।