दिल्ली पब्लिक स्कूल कि छात्रा वैशाली ने रचा इतिहास आज़ादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि मप्र के सागर संभाग-जिला छतरपुर कि ओर से राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दी यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कर्नाटक राज्य के बेलगाम में आयोजित कि गयी थी !
जहाँ शानदार प्रदर्शन करते हुए वैशाली ने अपना स्थान श्रेष्ठ दस प्रतिभागियों में बनाया, छात्रा ने यह स्थान जिला,संभाग और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया जो 25 दिसम्बर 2018 को आयोजित की गयी थी
पारिवारिक परिचय-एक पढ़े लिखे परिवार में जन्मी वैशाली के पिता भरत सिंह राजपूत एक शासकीय अधिकारी हैं और माँ अनिता सिंह एक कुशल गृहणी हैं जिन्होंने वैशाली का मनोबल बढ़ाया और आज ये मुकाम हाशिल हुआ
छात्रा वैशाली राजपूत की इस सराहनीय उपलब्धि के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती वत्सला सिंह और स्केटिंग टीचर पूजा त्रिपाठी छात्रा वैशाली को सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की !!
गजेंद्र ठाकुर✍️
9302303212