शहर भर की पुलिस अलर्ट मोड़ पर जगह जगह की सघन चेकिंग
अवैध हथियार खंगाले, शराब के नशे में पाए जाने वालों पर पुलिस की सख्ती
सागर। शुक्रवार शाम से ही शहर में पुलिस अलर्ट मोड़ पर नजर जगह जगह वाहनों सहित लोगो की भी गहनता से चेकिंग होते देखी गयी
बता दें बीते दिनों शहर में गोलीबारी की दो वारदाते सामने आ चुकी है जिसके चलते पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।
◾गोपालगंज थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर की मौजूदगी में टीम ने थाना क्षेत्र में हर आते जाते संदिग्धों की चेकिंग की
◾मोतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी भी टीम के साथ सड़को पर चेकिंग करते दिखे गए।
◾केंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी अमले के साथ इलाके में भृमण और सघन चेकिंग करते देखे गए।
◾सिविल लाइन पुलिस टीम भी इसी तरह वाहनों और लोगो की चेकिंग करते पाए गए।
◾मकरोनिया टीआई एमके जागेत और पुलिस टीम मकरोनिया चौराहे से लेकर बटालियन, बजरिया आदि इलाको में लोगो की चेकिंग कर अवैध हथियारों को टटोलते नजर आए।
शहर भर में जगह जगह पुलिस की सघन चेकिंग से लोग सकते में नजर आ रहे थे तो वही अपराधी तत्व ख़ौफ़ज़दा भी समझ में आये
अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि वाहन और अवैध गतिविधियों के सम्बंध में शाम से समस्त थाना पुलिस को चेकिंग के निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गए हैं। यह पुलिस की रूटीन प्रक्रिया हैं जो निरंतर चलती हैं।