शहर में फिर चली गोली, युवक घायल बीएमसी में भर्ती
सागर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तिली रोड स्थित आर्ट एण्ड कॉमर्स कॉलेज के पास गुरुवार रात युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक को बीएमसी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रात के समय शराबखारी के दौरान हत्या के आरोपी से हुए विवाद के बाद गोली मारी गई। जोकि सोमनाथ बुंदेला नाम के शख्स को लगी । पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ साल पहले बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज में दुकानदारों के बीच विवाद के बाद तलवारें चल गई थी, जिसमें आरोपी रघुवीर रैकवार था। हत्या के प्रयास के मामले में फरियादी रहे अवस्थी नाम के युवक के साथ सोमनाथ बुंदेला गुरुवार की रात करीब साढ़े 10 बजे आर्ट एण्ड कॉमर्स कॉलेज के पास रघुवीर को मिला। रघुवीर का विवाद पुरानी रंजिश पर अवस्थी से होने लगा, इसी दौरान उसने गोली चला दी, जो कि सोमनाथ के कोहनी को छूती हुई निकल गई। गोली से सोमनाथ जख्मी हो गया। आरोपी वहां से भाग गए। सोमनाथ को लहूलुहान हालत में बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
सूचना के बाद पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गई। जहां सोमनाथ अचेत अवस्था में था। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आसपास रहने वाले लोगों से जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने सोमनाथ को मेडिकल कॉलेज लाने वाले उसके साथियों से पूछा, जिसके बाद विवाद की असल वजह और आरोपी की जानकारी लगी। शहर में लगातार दो दिन में गोली चलने की यह दूसरी घटना है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।