विकास यात्रा रहली: विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल से जानकारी ले रहे हितग्राही

0
2

विकास यात्रा रहली: विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल से जानकारी ले रहे हितग्राही

सागर। रहली विधान सभा क्षेत्र के ग्राम चौरई में आज विकास यात्रा के दौरान 1.57 लाख रू से बाउंड्री वाल निर्माण, 2.81 लाख से पुलिया निर्माण, कार्य का भूमिपूजन एवं 2 बीपीएल, 5 पात्रता पर्ची,5 पेंशन, और मढ़िया अग्रसेन में 3.20 लाख रुपए से स्वाकर गांव के स्कूल में बाउंड्री वाल,1.17 लाख रू. से शौचालय के निर्माण कार्य एवं 30 पात्र को पेंशन, 10 लोगों के ग़रीबी रेखा में नाम जोड़े गए। विकास कार्यों का भूमि पूजन, शिलान्यास अभिषेक भार्गव के साथ सुरेश कपस्या, सरपंच प्रीतम सिंह लोधी द्वारा किया गया । इस अवसर पर अभिषेक भार्गव ने विकास यात्रा को संबोधित किया। विकास यात्रा में तहसीलदार कुलदीप पराशर द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुनकर समाधान किया गया।
इस मौके पर चौरई सरपंच मीरा नीरज लोधी, मढिया सरपंच प्रीतम सिंह लोधी, रोजगार सहायक वीरेंद्र लोधी, सचिव दामोदर लोधी, इंद्रपाल सिंह लोधी, रामरतन सचिव, भागीदारी अध्यक्ष शमिक शर्मा, शाहपुर नपा अध्यक्ष देवराज सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि अमित चौधरी तथा अधिवक्ता संघ, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
रहली विधानसभा के 5 मील निवासी बालक अभिराज रजक के माता पिता के निधन हो गया था। उस बच्चे ने यह बात श्री अभिषेक भार्गव को बताई । यह बात सुनकर श्री भार्गव भावुक हुए और मंच से घोषणा कि इस बच्चे को गोद लेकर उसकी परवरिश करने का उन्होंने बीड़ा उठाया। उसकी शिक्षा, जीवन यापन कराने की ज़िम्मेदारी ली। फिलहाल वह बच्चा अपने चाचा के साथ रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here