बिल्डिंग में स्थित दुकान में आग लगी, आग का कारण शर्ट शर्किट बताया जा रहा हैं।
सागर। दोपहर करीब 1:30 बजे सिविल लाइन चौराहे के नजदीक गायत्री स्टोर दुकान में भीषण आग लग गयी, आग की सूचना पर नगर निगम की दमकल मौके पर पहुँच गयी, स्टोर में कराने का सामान और ऊपर पुट्ठे कागज के कार्टून रखे थे दुकान के अंदर रूम में गैस सिलेंडर रखे हुए थे पर आग पर काबू पा लिया गया और बड़ी घटना होते होते टल गई।
प्रत्यदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें उठते देख निगम की दमकल को सूचना दी गयी सूचना लगते ही 5 मिनिट में फायर लारी ने आकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था इसके बाद एक और टैंकर आ गया जिसके बाद आग बुझ पाई और कोई अधिक जनधन की हानि नही हो पाई।
दुकानदार का कहना है आग पर तो काबू पा लिया गया समय रहते दुकान का नुकसान कितना हुआ यह आंकलन लगा रहा हूँ पर निगम की फायर गाड़ी का आभार मानता हूं कि सूचना पर तत्काल आ गयी और बड़ा हादसा होने से टल गया।