बुजुर्ग के साथ लूट, पीड़ित ने शिकायत सौपी एसडीओपी देवरी को

0
2

बुजुर्ग के साथ लूट, पीड़ित ने शिकायत सौपी एसडीओपी देवरी को

सागर। गौरझामर थानांतर्गत एक बुजुर्ग का अपहरण कर लूटपाट करने की वारदात का मामला सामने आया हैं। वारदात का शिकार हुए बुजुर्ग ने थाने में शिकायत की लेकिन उनका कहना हैं वहां सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद पीड़ित ने देवरी पहुंचकर एसडीओपी पूजा शर्मा को एसपी के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता बाबूलाल पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत उम्र 80 साल निवासी नयानगर ने बताया कि कैलाश सिंह ग्राम विलोनी, चंद्रभान पुत्र शंकर निवासी नयानगर और सरवन सिंह राजपूत निवासी घोसी पट्टी दमा का इलाज कराने के बहाने कार में बैठाकर सियरमऊ का बोलकर ले गए थे। टड़ा के पास झिरियाखेड़ा के जंगल में ले जाकर मारपीट की। सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपए मांगे। धमकाया कि पैसे नहीं दोगे तो जान से मार कर जंगल में फेंक देंगे। जिसके बाद तीन बदमाश कार से नयानगर घर आए और वृद्ध पर दबाव बनाकर घर में रखे जमीन विक्रय के 45 लाख रुपए नकद व पत्नी के जेवरात लेकर भाग गए।उन्होंने बताया कि झिरियाखेड़ा के जंगल में तीनों गए थे उस समय चौकीदार मुवीन व राजाराम आदिवासी ने बीचबचाव किया था।
शिकायत में कहा गया हैं कि उनकी पत्नी की 14 दिसंबर को मौत हो गई थी। वह घर में अकेले रहते है और दमा बीमारी से पीड़ित है। कमजोरी का फायदा उठाते हुए उनके रिश्तेदार चंद्रभान, कैलाश और गुड्डू पंडा ने सारी संपत्ति लूट ली। मामले में एसडीओपी ने जांच कराकर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here