होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

आईसीसीसी में इंटिग्रेट कैमरों द्वारा 24×7 की जा रही मॉनिटरिंग से सागर की सुरक्षा व्यवस्था और भी मुस्तैद हुई है – ब्रिगेडियर

आईसीसीसी में इंटिग्रेट कैमरों द्वारा 24×7 की जा रही मॉनिटरिंग से सागर की सुरक्षा व्यवस्था और भी मुस्तैद हुई है – ब्रिगेडियर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

आईसीसीसी में इंटिग्रेट कैमरों द्वारा 24×7 की जा रही मॉनिटरिंग से सागर की सुरक्षा व्यवस्था और भी मुस्तैद हुई है – ब्रिगेडियर

भारतीय सेना के ब्रिगेडियर एवं कर्नल ने स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की कार्यपद्धति देख की सराहना

RNVLive

सागर। इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इंटिग्रेट कैमरों से 24×7 की जा रही मॉनिटरिंग से सागर की सुरक्षा व्यवस्था और भी मुस्तैद हुई है। यह बात भारतीय सेना के ब्रिगेडियर एस पी इस्तला ने कर्नल अविनाश आचार्य के साथ सागर स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भ्रमण कर यहां की कार्यपद्धिति देखने के बाद आईसीसीसी की सराहना करते हुए कही। सीईओ चंद्र शेखर शुक्ला केंट सीईओ सुश्री श्रेया जैन, कम्पनी सचिव रजत गुप्ता, ई-गवर्नेंस मैनेजर अनिल शर्मा सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे। ब्रिगेडियर ने कहा आज वाहन चोरी व अन्य चोरियों जैसे छोटे- छोटे अपराध जो आगे चलकर बड़ी आपराधिक बारदातों को अंजाम देने में आधार बनते थे ऐसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों को कैमरों की मदद से तत्काल ढूढ़ने में सागर की पुलिस को सफलता मिल रही है जिससे इन अपराधों के साथ ही अन्य आपराधिक घटनाओं में भी कमी आ रही है। निर्भया ऐप डाऊनलोड कर सिर्फ एक एसओएस बटन दबाते ही आईसीसीसी से तत्काल मदद हेतु सम्पर्क किए जाने एवं यथोचित सहायता उपलब्ध कराई जाने जैसी जानकारी पाकर उन्होंने कहा की ऐसे नवाचारों से महिला एवं बालिका सबंधी अपराधों को कम करने में उल्लेखनीय सफलता मिलेगी। सागर को स्मार्ट सिटी मिशन के माध्यम से आईसीसीसी जैसी विभिन्न परियोजनाओं को तैयार कर और भी सुरक्षित बनाया जा सका है।

उन्होंने अन्य प्रशासकीय सेवाओं जैसे ई-गवर्नेंस, सीएम हेल्पलाइन 181, एम्बुलेंस सेवा 108, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन मॉनिटरिंग, कोरोना महामारी के दौरान आईसीसीसी में बनाएं गए जिला कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से किए गए कार्य, वैक्सीनेशन महाअभियान की मॉनिटरिंग, चुनाव मॉनिटरिंग, आईटीएमएस द्वारा यातायात व्यवस्थित करने हेतु किए जा रहे कार्य आदि आईसीसीसी से किए जा रहे विभिन्न कार्यों को देखा और विस्तार से जानकारी ली। उन्होने कहा की आईसीसीसी जैसी सुविधाओं को हम आर्मी के केंट एरिया में भी संचालित करने का प्रयास करेंगे। यह स्मार्ट सिटी का सराहनीय प्रयास है जो शहर की इतनी बढ़िया मॉनिटरिंग आईसीसीसी से की जा रही है और आवश्यक डाटा का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है जो आगामी समय में बहुत उपयोगी होगा।

Total Visitors

6188440