कांग्रेस के कर्जमाफी के झूठ से ब्याज की गठरी का बोझ आप पर आया हैं आपको डिफाल्टर के कलंक से मुक्त कराऊंगा- सीएम शिवराज सिंह

0
2

MP: सीधी में आयोजित मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में ₹385.29 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया सीएम शिवराज सिंह ने।

उन्होंने कहाँ की विभिन्न हितग्राहियों को योजनाओं का हितलाभ प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर बहन रीति पाठक जी, श्री अजय प्रताप सिंह जी, श्री शरदेंदु तिवारी जी, केदारनाथ शुक्ला जी, श्री कुंवर सिंह टेकाम जी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि तथा नागरिक उपस्थित रहे। मेरी बहनों, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मेरे दिल से निकली हुई योजना है। बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश सशक्त होगा। इसमें बहनों को प्रति माह 1 हजार रुपये यानी साल में 12 हजार रुपये दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना केवल योजना नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति का शंखनाद है। यह हमारी माताओं, बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है।

इस धरती पर जन्म लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रहने योग्य भूमि का अधिकार है। भाजपा की सरकार का संकल्प है कि जिसके पास रहने के लिए जमीन नहीं है, उसे मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टा दिया जायेगा। हमारे कई बच्चे अंग्रेजी न जानने के कारण मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं कर पाते थे। इसलिए हमने तय कर दिया है कि मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिन्दी में भी होगी। कांग्रेस के कर्जमाफी के झूठ के कारण जो आपके सिर पर ब्याज की गठरी का बोझ आ गया है।

ब्याज के इस कर्ज से मुक्त कर आपको डिफाल्टर के कलंक से मुक्त करवाऊंगा, ताकि किसानों को पुन: शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल सके। रामपुर नैकिन में 100 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए इस बजट में राशि स्वीकृत कर दी जाएगी। ताकि इलाज की जरूरत को हम पूरा कर सकें। ग्राम सिरसी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था हम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here