MP: कुएं में गिरे सियार को रेस्क्यू टीम ने 1 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

0
2

कुएं में गिरे सियार ने रेस्क्यू टीम को 1 घंटे तक छकाया कड़ी मशक्कत के बाद हो पाया सफल रेस्क्यू

सागर। जैसीनगर के बड़े महादेव मंदिर के सामने बने कुएं मे सियार गिर गया था, सियार का रेस्क्यू करने सागर से वन विभाग की टीम जैसीनगर पहुंची, रेस्क्यू टीम ने कुएं में जाल डाला और टीम के सदस्य भी कुएँ मे नीचे उतरे इस दौरान सियार 1 घंटे तक रेस्क्यू टीम को छकाता रहा, दरअसल 30 फुट गहरा कुआं था उसमें 9 फीट पानी भरा था और पानी के ऊपर एक सुरंगनुमा पोल भी थी जिसमें सियार अंदर दुबक कर बैठ गया था जिस वजह से रेस्क्यू टीम को काफी परेशानी गई, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सियार का सफर रेस्क्यू कर लिया

रेस्क्यू टीम के प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रेस्क्यू कॉफी क्रिटिकल रहा क्योंकि सियार के कुएँ के अंदर सुरंग में दुबक के बैठा था, हालांकि काफी मेहनत के बाद सफल रेस्क्यू रहा, सियार के मेडिकल चेकअप के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा!

रेस्क्यू टीम में सागर से चंद्र प्रताप सिंह,हीरालाल यादव, लखन पटेल, उत्तम रजक,दीपक रैकवार और जैसीनगर वन पुलिस चौकी से डिप्टी रेंजर राजेंद्र श्रीवास्तव सुरेश दुबे अरुण कुमार और अन्य सुरक्षाकर्मियों का सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here