खाकीमध्य प्रदेश भोपाल में आयोजित 66वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में एंटी सबोटाज चेक प्रतियोगिता हुई By khabarkaasar - February 16, 2023 0 2 MP: भोपाल में आयोजित 66वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में एंटी सबोटाज चेक प्रतियोगिता के ग्राउंड सर्च कैटेगरी में मध्यप्रदेश पुलिस के कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह ने पहला और हेड कांस्टेबल दिनेश विश्वकर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।