शातिर बदमाश को मोतीनगर पुलिस ने पकड़ा, डेढ़ दर्जन मामले हैं इसपर दर्ज
सागर। अब तक जिस पर किसी थाना स्तर पर कार्यवाई नही कर पाई ठोस उसपर कर दी मोतीनगर पुलिस ने कार्यवाई, नवागत सीएसपी केपी सिंह और थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने प्लान के साथ टीम बना कर शातिर बदमाश को पकड़ा जिसपर विभिन्न मामले दर्ज हैं
मामला- थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र का सक्रिय शातिर बदमाश लूट कर भागे आरोपी को त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार
01. अपराध विवरण- दिनांक 12.02.2023 को फरियादी ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 11. 102.2023 की बात है रात्रि करीबन 10:30 बजे के आस पास एक मोटरसाईकिल से दो व्यक्ति तिली तिराहा के पास रोड पर आकर कॉलर पकड़कर नीचे खींच कर गंदी गंदी गालिया दिया और कटर निकालकर गले में अड़ा कर पर्स मे रखे 500-500 के नोट कुल 4000 रूपये मनु सोनी और उसका साथी लूट कर भाग गये की रिपोर्ट पर अपराध के 129 / 2023 धारा 294,392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
02. नाम पता आरोपी आवासीय कालोनी बाघराज वार्ड सागर मनु उर्फ मयंक पिता हरिओम सोनी उम्र 20 सला नि० 03.फरार आरोपी-साहिल सोनी निवासी बड़ा बाजार 03. लूट की गई मशरूका -4000 रूपये नगदी
04. बरामद की गई मशरूका – 2000 रूपये नगदी 04.की गई कार्यवाही— दौरान विवेचना फरियादी के बताये अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर मनोविज्ञानिक तरीके से घटना के संबंध मे पूछताछ किया जो घटना करना स्वीकार किया गया जिसको गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो जेल वांरट प्राप्त होने पर केन्द्रीय जेल दाखिल किया गया।
उक्त आरोपी थाना क्षेत्र का जिला बदर अद्यतन आरोपी है जिसके द्वारा चोरी, शराब पीने के लिए पैसे मांगना गंदी गंदी गालिया देना, रेडियम कटर से मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, अवैध रूप से शराब बैचना, अवैध रूप से चाकू रखना, लूट आदि कुल 18 अपराध घटित कर चुका है। पुलिस टीम – थाना मोतीनगर स्टॉफ का उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा। थाना मोतीनगर पुलिस ने बताया अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।