निःशुल्क विवाह सम्मेलन होंगे माँ कर्मा जयंती पर, साहू युवा मंडल ने की तैयारियों की बैठक
सागर। माँ कर्मा देवी जयंती पर रजि. साहू समाज जिला युवा मंडल की बैठक 12 फरवरी दिन रविवार को साहू समाज सामुदायिक भवन इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के बाजू में सम्पन्न हुई। जिसमें साहू समाज के ट्रस्टगण, वरिष्ठजन , महिला मण्डल , एवं युवा मंडल अपनी एक मजबूत टीम के साथ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत में युवा मंडल प्रमुख नितिन साहू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन युवा मण्डल कर रहा है और वह ढेर सारे उपहार वर पक्ष को विवाह कार्यक्रम में देने वाले हैं। जो हर्ष की बात है।
वहीं ट्रस्ट अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने अपने संबोधन में कहा कि युवा मण्डल के इस कार्यक्रम में हम शक्ति बनकर युवा मण्डल के आदर्श विवाह कार्यक्रम को व्रहद बनायेगे।
इसके बाद विजय साहू सुभाषनगर ने कहा कि यह हमारे समाज का प्रथम कार्यक्रम है और अगर युवा मण्डल को किसी भी तरह के मार्गदर्शन की जरूरत हो तो हम उसके साथ खड़े है।
तो वहीं प्रभुदयाल साहू ने कहा कि युवा मण्डल के इस कार्य से बहुत खुशी है और उनको जो भी सहयोग होगा वह निश्चित ही समय के साथ मार्गदर्शन भी देंगे।
बैठक में कैलाश साहू ने कहा कि युवा मण्डल इस कार्य के लिए किसी भी तरह का धन संग्रह नही कर रहा है यह एक शानदार और प्रसंसनीय विषय है।
बैठक में शामिल महिला मंडल ने बैठक को किया संबोधित
महिला मण्डल से श्रीमति राधा साहू ने कहा कि युवा मण्डल को महिला मण्डल हर तरह से मदद करेगा एवं दुल्हन के श्रंगार एवं अन्य व्यवस्था में महिला मण्डल पूरा सहयोग देगा।
वहीं महिला मंडल से श्रीमति कीर्ति साहू ने अपने सुझाव देते हुए विवाह की रस्म में बहु उपयोगी टिपरा कि व्यवस्था महिला मण्डल द्वारा करने की बात कही।
वरिष्ठजनों का आशीर्वाद स्वरूप मार्गदर्शन ही हमारे लिए संजीवनी है।
साहू समाज युवा मण्डल जिलाध्यक्ष खेमचंद साहू ने कहा कि आप सभी वरिष्ठ का आशीर्वाद स्वरूप मार्गदर्शन हमारे लिए निश्चित ही संजीवनी का कार्य कर रहा है हमारी युवा मण्डल कि टीम का प्रत्येक सदस्य अपनी ज़िम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभा रहा है साथ ही उन्होने नवगठित पदाधिकारीयों को बधाई दी। और कार्यक्रम प्रभारियों के कार्यों कि समीक्षा की।
अमित साहू बालाजी ने कहा की वह अपने सह प्रभारियों के साथ वार्डो का दौरा कर रहे हैं।
नितिन साहू शनिचरी ने कहा कि साहू समाज जिला युवा मंडल द्वारा साहू समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी साहू समाज जिला युवा मंडल करेगा एवंहमने भी जिले के कई नगरो का भ्रमण किया है और सभी सामाजिक लोग इस कार्य के लिए काफी उत्साहित हैं एवं अन्य तहसीलो में भी जल्द भ्रमण कर कार्यक्रम कि जानकारी देंगे।
रविवार को आयोजित हुई विशाल बैठक में मौजूद लगभग 300 सम्मानीय बंधुओं का आभार अभिषेक साहू चैनपुरा ने किया यह जानकारी साहू समाज जिला प्रवक्ता शिवम साहू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी