लंबित शिकायतों को कराएं संतुष्टि पूर्वक बंद – कलेक्टर श्री आर्य
समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बंद कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट परफॉर्मेंस डैशबोर्ड की ग्रेडिंग के अनुसार लगातार कार्य करते हुए ग्रेडिंग प्रतिशत सुधारने तथा शिकायतों को रियल टाइम में बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सख़्त निर्देश दिए कि शिकायतों को अटेंड न करने और आवश्यक कार्यवाही ना करने वाले संबंधित एल वन अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री आर्य ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि, शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों को पहुंचाने हेतु शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में किया जाना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में उन्होंने जिले के राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे विभाग जिनका संतुष्टि प्रतिशत कम है, उन्हें कार्य में शीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए।
ख़ास ख़बरें
- 14 / 03 : सीएम मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं संग मनाई रंगों की होली, गाने गाए और जमकर किया डांस
- 14 / 03 : निगमायुक्त ने नागरिकों की सुविधा हेतु राजस्व अधिकारी को अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खोलने के दिए निर्देश
- 14 / 03 : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया, हेलमेट होने पर हेलमेट का ही कटा चालान
- 14 / 03 : सागर में बेकरी की जांच, ढेरो अनियमितताएं मिली, सैम्पल भरे गए
- 13 / 03 : प्लाट की रजिस्ट्री कर धोखाधडी करने वाले मामले में फरार चल रहे 02आरोपी गण गिरफ्तार
समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा,दिए निर्देश

KhabarKaAsar.com
Some Other News