शिकायत और वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित हो गए सहायक पुलिस आयुक्त
https://twitter.com/kka_news/status/1624816641996619782?t=x-Tt4byhe48YyvSEzPJuNA&s=19
भोपाल। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पराग खरे को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने आज ऑर्डर जारी किया। श्री खरे पर आरोप है कि उन्होंने दो पक्षों के बीच प्रॉपर्टी विवाद में, ब्रजवासी भोजनालय द खाली कराने के लिए अपने पद और पुलिस यूनिफॉर्म का दुरुपयोग किया। दुकान खाली करने के लिए धमकी दी जिसकी शिकायत फरियादी ने की और घटना का फुटेज भी वायरल हुआ हैं सोशल मीडिया पर
