बोले जहाँ मिले जानू सोना तोड़ देगे कोना कोना, शिव सेना ने पिलाया डंडों में तेल

शिवसैनिकों ने डंडों मे पिलाया सरसों का तेल!वैलेंटाइन डे का होगा पुरजोर विरोध

सागर। वैलेंटाइन डे का विदेशी पर्व नजदीक आते ही शिवसैनिकों ने विरोध करने की तैयारिया शुरू कर दी है रविवार को सिध्द पहलवान बब्बा मंदिर पर वैदिक मंत्र उच्चारण विधि से शिवसैनिको ने पुजारी संघ अध्यक्ष पं शिवप्रसाद तिवारी डॉ रामचंद शर्मा से डंडों का पूजन करते हुये डंडों मे चमेली व सरसों का तेल पिलाकर वैलेंटाइन डे के विरोध मे जहां मिले बिट्टू जानू सोना तोड़ देगे कोना कोना के नारे बुलंद किये शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी के नेतत्व मे हुये दंडपूजन उपरांत 14 फरवरी वैलेंटाइन डे का विरोध करने शिवसेना के दस्ते का गठन किया गया जो रेस्टोरेंट होटल पार्कों सहित प्रेमी युगल स्थलों पर निगरानी के साथ चौकस रहेंगे शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने वैलेंटाइन डे को विकृत मानसिकता का प्रतीक बताते हुये होटल रेस्टोरेंट संचालकों से इस दिन अश्लील व फूहड़तावादी कार्यक्रम ना करने की अपील करते हुये नव युवकों से मातृ पितृ दिवस मनाने का आग्रह करते हुये घर मे ही रहने की अपील की है।

शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने होटल रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी देते हुये कहा की अगर होटलो मे अश्लीलता और फूहड़तावादी वाले कार्यक्रम आयोजित किये गए और नशीले पदार्थों का सेवन कराया गया तो ऐसे होटल और रेस्टोरेंट में शिवसैनिक तोड़फोड़ करेगें क्योंकि वैलेंटाइन डे सनातन संस्कृति के खिलाफ है और जो भी सनातन संस्कृति को दरकिनार करते है और पश्चात संस्कृति को बढ़ावा देते है उन्हें शिवसैनिक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे ऐसे लोगों के खिलाफ शिवसेना सड़कों पर उतरकर पुरजोर विरोध करेंगी दंडपूजन मे राजेश द्विवेदी रमन तिवारी देवव्रत शुक्ला रवि गुप्ता हरबंस गिरी गोस्वामी शिव शंकर दुबे बसंत भदोरिया योगेश श्रीवास्तव अक्षय गौतम अजय बुंदेला राहुल विट्ठल मयंक रजक बंकू महाराज अजीत जैन सचिन जैन शंकु महाराज रुपेश रैकवार मौसम पटेल बबलू रावत ओम पटेल ध्रुव मिश्रा ओम पटेल सुशील पटेल हेमराज आलू शिवम गंधर्व आकाश गंधर्व सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top