मैक्सिलोफेशियल एवं दंत रोग चिकित्सकों द्वारा इंटरनेशनल मैक्सिलोफेशियल डे के उपलक्ष में यातायात सुरक्षा रैली

0
2

मैक्सिलोफेशियल एवं दंत रोग चिकित्सकों द्वारा इंटरनेशनल मैक्सिलोफेशियल डे के उपलक्ष में यातायात सुरक्षा रैली

सागर। आज दिनांक 12 फरवरी को मैक्सिलोफेशियल एवं दंत रोग चिकित्सकों द्वारा यातायात सुरक्षा रैली का संचालन किया गया । इसमें सेंट्रिक राइडर क्लब सागर ,सागर सुकून वूमेन रोटरी क्लब एवं ट्रैफिक पुलिस सागर ने सहयोग किया ।

डॉक्टर श्वेता भटनागर मैक्सिलोफेशियल सर्जन एवं प्राध्यापक बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष दुनिया में एक बिलियन से ज्यादा एवं भारत में चार लाख से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं ।2021 के सेंसेक्स के अनुसार भारत वर्ष में लगभग 153000 लोग ऐसी दुर्घटनाओं में काल का ग्रास बन चुके हैं एवं 384000 लोग गंभीर रूप से आहत हुए हैं ।सड़क सड़क दुर्घटनाओं में सामान्य तौर पर 18 से 45 वर्ष की आयु के लोग ज्यादा ग्रसित होते हैं ।अगर पुरुष एवं महिलाओं की संख्या देखी जाए तो प्रत्येक महिला लगभग 4.30 पुरुष ज्यादा सड़क हादसों का शिकार बनते हैं ।

रैली में यह भी बताया गया कि यह ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज गति से वाहन चलाने शराब पीकर वाहन चलाने या वाहन चलाने के दौरान फोन पर बात करने से होती है एवं ज्यादातर ग्रसित लोगों ने हेलमेट नहीं लगा रखी होती एवं सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं किया होता है । रेड लाइट को जंप करना भी सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है । आईडीए प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रशांत चौकसे ने बताया कि सड़क यातायात नियमों का पालन कर कर काफी हद तक सड़क हादसों को नियंत्रित किया जा सकता है ।

डॉ स्वप्निल सिंघई, डॉ सौजन्य चौबे, डॉ सूर्यकांत चौबे, डॉ कुलदीप पाल, डॉक्टर अंकुर जैन, डॉक्टर शिवम रिछारिया एवं डॉक्टर प्रिया यादव ने यह संदेश दिया यह चेहरा आपका है हेलमेट पहनकर इसकी खूबसूरती बरकरार रखिए । आईडीए के पदाधिकारी डॉक्टर त्रिदीप गोस्वामी, डॉक्टर समीर जैन ने ट्रैफिक पुलिस एवं सेंट्रिक राइडर सागर का रैली को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया, सागर सुकून रोटरी क्लब से डॉक्टर निकिता पिंपलापुरे, प्रीति सिंह, तनु भाटिया डॉ. पवन सिंह ठाकुर, डॉ विनय सोमानी, डॉ  संदीप जैन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here