गुलाबी गैंग एक बार फिर सक्रिय शराब बंदी, नशा और राशन माफियाओं के खिलाफ हैं यह अभियान

0
2

सागर। रहली- देश की चर्चित गुलाबी गैंग के माध्यम से बच्चे , युवा , महिलाओ एवं बुजुर्गों में जागृति लाने के साथ उनके अधिकारों की बात करने के लिए एक बार पुनः रहली में गुलावी गैंग ने यह मुहिम छेडी है ।

आपको ज्ञात हो कि पूर्व में भी जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर ज्योति पटेल अपनी गुलावी गैंग के माध्यम से शराब बंदी की मुहिम चलाकर कई गांवो में शराब बंद करा चुकी है । इस बार इस गैंग का उद्देश्य शराब बंदी के साथ-साथ महिला शिक्षा, महिला उत्पीड़न को रोकना, महिला साशक्तिकरण , युवाओ में बढती नशे की लत को छुडाना, गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था हो, राशन की कालाबाजारी रोकना और गरीबो को हर माह राशन मिले इन सभी उद्देशो को लेकर आज ग्राम चांदपुर से गुलाबी गैंग की इस मुहिम की शुरूआत की गई ।

गुलाबी गैंग की संचालक इंजि. ज्योति पटैल ने अपनी टीम के साथ जाकर लोगो को नशे की बुराइयों को समझाया और इसके खिलाफ लडने की बात की । महिलाओ को समाज सशक्त बनकर उभरने का प्रण दिलाया । बच्चियो को शिक्षित करने की माता पिता को कसम दिलाई। युवाओ में बढते नशे को रोकने के लिए युवाओ को समझाया ।

इस मौके पर जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूतपूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने चांदपुर पहुचकर सरकार की योजनाओ पर जमकर निशाना शादा , लोगो के घर घर जाकर उनसे मुलाकात की । वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओ ने भाजपा सरकार पर निशाना सादते हुए कहा कि विकास यात्रा के नाम पर भाजपा सरकार क्षेत्र की भोली भाली जनता से विश्वासघात कर रही है । विकास कही भी नजर नही आ रहा केवल छलांवा हो रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here