हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कर्रापुर पहुंचे कांग्रेसजन
पानी की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं कर्रापुर वासी- सुरेन्द्र चौधरी
सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 26 जनवरी से प्रारंभ किए गए महत्वपूर्ण कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद कर्रापुर पहुँचे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ कर्रापुर नगर परिषद के रहवासियों की विभिन्न समस्याओं को जानतें हुए नफरत छोड़ो भारत जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो का नारा बुलंद करते हुए भाजपा सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा पर निशाना साधाते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कर्रापुर नगर परिषद क्षेत्र के लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कर्रापुर नगर परिषद में लंबे समय से व्याप्त पानी की समस्या को लेकर की गई घोषणाओं और किए गए वायदे आज तक पूरे नहीं हो सके हैं परिणाम स्वरूप यहां के लोग पानी की समस्सेया से जूझ रहे हैं। विभिन्न वार्डों में पानी के निकास की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के साथ ही नियमित सफाई न होने से एकत्रित हो रहे पानी से बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों व की गई खरीदी में आदि अन्य कार्यों में गंभीर अनियमितताएं बरती जाकर भ्रष्टाचार किया गया हैं।
इसके साथ साथ विभिन्न वार्डों के प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय की पात्रता रखने वाले अनेकों पात्र हितग्राहियों को उक्त योजनाओं के लाभ से वंचित किया गया है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में मुख्य रूप से जिला ग्रामीण कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष देवेंन्द्र पटैल,पूर्व मंडी उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह,पूर्व सरपंच अवधेश सिंह, विशाल सिंह, निकलंक भूरे जैन,मंडल कांग्रेस अध्यक्ष सरफराज पठान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद मोहन अहिरवार, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,कदम सिंह, सुरेन्द्र राजपूत, देवेंन्द्र चौधरी, मोहन पटैल,भैया राम अहिरवार, सुभाष चौधरी,रंजीत अहिरवार, छोटेलाल,वीरेंद्र सिंह, पवन जाटव भूपेंद्र रजक आदि अनेकों कांग्रेसजन मौजूद थे।