बिजली कंपनी ने बकायदारों के 50 कनेक्शन काटे, 13 पर चोरी के मामले दर्ज
10 हजार रुपये से अधिक के बिल पर कार्यवाई
सागर। बिजली विभाग द्वारा शहर में लगातार दूसरे दिन भी बकायादारों पर कार्यवाई होते देखी गयी।
बिजली कंपनी की टीम ने 10 हजार से अधिक बिल बकाया होने पर शुक्रवार को भी करीब 50 कनेक्शन काटे और जांच के दौरान बिजली चोरी के 13 मामले भी बनाए।
कार्यपालन अभियंता पीके गेड़ाम के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर जा रहा हैं जहाँ बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। शुक्रवार को पावर हाउस जोन क्षेत्र डफरिन, तिलकगंज, शनिचरी, इतवारी, कटरा बाजार और बल्लभ नगर वार्ड में विशेष अभियान चलाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। इसके लिए 3 टीमें गठित की गई थी जिन्होंने कुल 50 कनेक्शन काटे। विभाग ने बताया कि जिन कनेक्शन को दिन में काटा गया है रात्रि गश्त के दौरान उन कनेक्शन की फिर जांच की जाएगी। उपभोक्ता यदि बिना बिल जमा किए बिजली का अनाधिकृत रूप से उपयोग करते पाए गए तो आगे कार्रवाई की जाएगी। बिजली चोरी रोकने के लिए भी दो टीमें गठित की गई हैं। जिनके द्वारा बिजली चोरी के 13 केस दर्ज किए गए हैं। जांच के दौरान सहायक अभियंता कृष्णा माहौर, कुंदन कुमार, कनिष्ठ अभियंता लखन लाल अहिरवार, राहुल जैन और राम विवेक गौतम सहित अन्य मौजूद रहे।